परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेयां गांव में 3 नवंबर की शाम करीब 4 बजे चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई थी जिसमें दोनों पक्षों से चार लोगों को चोटें आई थीं। एक पक्ष से घायल सरेया निवासी गोरख साह के पुत्र रमेश साह ने 4 नवंबर को थाने में आवेदन देकर गांव के ही नौ लोगों पर एकजुट होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि मैं वोट देकर अपने सहयोगी विकास कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही कासिम मियां के घर पहुंचा प्रमोद यादव, विक्की कुमार, नीरज यादव, जितेश कुमार, धीरू कुमार, अभिषेक कुमार, अर्जुन यादव, राजेश यादव व बिट्टू कुमार हाथ में लाठी, डंडा एवं पिस्टल लेकर हमला कर दिया, जिससे हम लोग घायल हो गए। साथ ही उक्त लोगों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
किसी तरह हमलोग जान बचाते हुए अपने घर की ओर भागे। सभी हमलावर पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए। गाली गलौज करते हुए घर का दरवाजा तोड़ने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा बीच बचाव कर मामले को शांत कराए। वहीं दूसरे पक्ष से सरेया निवासी विजय यादव ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही रमेश साह समेत 11 लोगों पर एकजुट होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि मंगलवार को मैं मतदान देकर घर लौट रहा था कि तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे रमेश साह, मदन साह, विकास कुमार, अशोक साह, अवध लाल साहनी, विशाल कुमार, ध्रुव साह, रवि कुमार, वीरबल यादव, अभिषेक कुमार व रमेश यादव ने लाठी, डंडा से हमलाकर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों तरफ से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।