परवेज़ अख्तर/सिवान:
दिवाली, छठ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को लगातार राहत देने का काम जारी रखा है। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने 04424/04423 आनंद बिहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद बिहार टर्मिनल और 04432/04431 आनंद बिहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनल सुपर फास्टगाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04424 आनंद बिहार टर्मिनल-कटिहार गाड़ी 10 से 22 नवंबर तक प्रतिदिन आनंद बिहार टर्मिनल से 15.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए मैरवा से 07.32 बजे, सिवान से 07.58 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते हुए कटिहार 19.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04423 कटिहार-आनंद बिहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 11 से 23 नवंबर तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान से 09.35 बजे, मैरवा से 09.54 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते हुए आनंद बिहार टर्मिनल 02.55 बजे पहुंचेगी। जबकि 04432 आनंद बिहार टर्मिनस-सहरसा सुपरफास्ट 8 से 22 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद बिहार टर्मिनल से 11.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान से 02.00 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते सहरसा 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04431 सहरसा-आनंद बिहार टर्मिनल सुपरफास्ट गाड़ी 9 से 23 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 03 फेरों में चलायी जाएगी। यह गाड़ी सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, छपरा के रास्ते सिवान से 22.10 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते आनंद बिहार टर्मिनल 13.45 बजे पहुंचेगी।