परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क राजेंद्र चौक से थाना तक का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण व्यवसायियों में आक्रोश है। व्यवसायियों ने डीएम अमित कुमार पांडेय, एसडीओ रामबाबू कुमार को आवेदन भेजकर निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। व्यवसायी ओमप्रकाश प्रसाद, राकेश कुमार, अखिलेश सिंह, अजय पांडेय, राकेश कुमार, शैलेश कुमार, बबलू ब्याहुत, रवींद्र कुमार, टुनटुन सिंह, लालबाबू प्रसाद, पप्पू कुमार आदि ने आवेदन में कहा है कि निर्माण कार्य धीमी होने से व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
पूरे दिन धूल उड़ने से दुकानों में गंदगी फैल जा रही है जिससे ग्राहक नहीं आ पाते हैं। कई बार अभिकर्ता से सड़क निर्माण में तेजी जाने के लिए आग्रह किया गया है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। ज्ञात हो कि यह सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी। इस पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल था। सड़क निर्माण के लिए व्यवसायियों व शहरवासियों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद सांसद व विधायक के प्रयास से इस सड़क का शिलान्यास सितंबर माह में अलग-अलग तिथि पर किया गया था। ठेकेदार द्वारा धीमी गति से सड़क निर्माण कराने से व्यवसायियों में आक्रोश है।