मुखिया सुनील सिंह हत्याकांड: बदमाशों ने दरवाजे पर चिपकाया धमकी भरा पत्र, दहशत में परिजन

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चर्चित बलऊं पंचायत के मुखिया सुनील सिंह हत्याकांड मामले में शनिवार को बदमाशों ने धमकी भरा पत्र चस्पा किया है. यह पत्र मृतक मुखिया के दरवाजे पर लगाया गया है. धमकी भरे पत्र में उनके इकलौते पुत्र सुमित कुमार सिंह को बदमाशों ने धमकी दी है. कहा है कि अगर वह अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो मुकदमा वापस ले लें. नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. बताया है कि जिस तरह मुकेश सुनील कुमार सिंह को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया. उसी तरह उनके पूरे खानदान को मरवा देंगे. इधर बदमाशों के धमकी भरा पत्र के बाद मृतक मुखिया के परिजनों में दहशत का माहौल है. विदित हो कि बलऊं पंचायत के मुखिया सुनील सिंह की बेखौफ अपराधियों ने 27 सितंबर को दरौंदा के करसौत पुल पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुखिया की मौत के बाद उनके इकलौते पुत्र सुमित कुमार सिंह ने दरौंदा थाना कांड संख्या 265/20 में महाराजगंज के तक्कीपुर पंचायत के भगौछा गांव निवासी पूर्व मुखिया सुनील राय, दरौंदा थाने के रसूलपुर निवासी सतेंद्र यादव व बलऊं निवासी प्रदीप यादव को नामजद अभियुक्त बनाया था. इधर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतेंदर यादव तथा पूर्व मुखिया सुनील राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं नामजद एक अन्य अभियुक्त प्रदीप यादव अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. मृतक मुखिया सुनील सिंह के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपकाए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार समेत आदि पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच की. इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.