छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पहले मामले में मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा दबंगई से मारपीट की गई जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मां बेटी इलाज के लिए पीएचसी मशरक भर्ती हुई। जहां घायल की पहचान पकड़ी गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र उषा देवी और 18 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी के रुप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद में पहले से चलें आ रहें झगड़े में सुबह में पड़ोस के ही सुरेन्द्र ठाकुर ने मारपीट करते हुए टांगी से हमला कर घायल कर दिया। वही दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के महेश छपरा गांव में धान की ओसवनी से उड़ रहें धूल बगल के पड़ोस में वृद्ध महिला की तबीयत खराब होने पर ,उड़ती धूल को रोकने में जमकर मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां पक्ष से घायल की पहचान महेश छपरा गांव निवासी स्व पशुपति सिंह की 80 वर्षीय पत्नी देवकली देवी और दूसरे पक्ष से विजय सिंह के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार,स्व बसावन सिंह के 53 वर्षीय पुत्र विजय कुमार सिंह के रूप में हुई। मामला है कि दूसरा पक्ष धान की ओसवनी कर रहे थे जिससे भारी मात्रा में धूल उड़ रहा था उसी को रोकने के लिए पहला पक्ष बोला उसी के दौरान हुएं विवाद में जम कर मारपीट हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। वही तीसरे मामले में मशरक पूर्वी पंचायत के दक्षिण टोला गांव में जमीनी विवाद में सूरज कुमार पिता- छोटे लाल राय को गजेन्द्र राय समेत तीन लोगों ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। चरिहारा गांव में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर जमकर मारपीट में दीनानाथ साह और दहाड़ी साह घायल हो गए।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।