गोपालगंज: थावे में विधानसभा मतगणना को लेकर थाना क्षेत्र में चाक चौबंद की व्यवस्था की गई हैं।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि मतगणना को लेकर गोपालगंज मीरगंज मुख्य पथ 531पर लछवार,चनावे,वृंदावन ढाला, ब्लॉक मोड़,वेदु टोला, मुकेरी टोला,रिखई टोला,और थावे बाज़ार मुख्य सड़क पर स्टेट बैंक के पास मोजो गेट लगाया गया है।वही दूसरी तरफ नवनिर्मित महिला आई टी आई के पास थावे अरना मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप और एसबीआई बैक के पास मोजो गेट बनाया गया है। प्रत्येक मोजो गेट पर चार एक पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि लछवार से लेकर मुकेरी टोला तक एन एच 531 पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके साथ ही कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए थावे बस स्टैंड स्थित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी।मतगणना के दिन किसी भी प्रकार के जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।पूरे थाना क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटा गया है।मोटर साइकिल दस्ता, एवं सरकारी गाड़ी से पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।मतगणना के दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी।जिसको लेकर पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती चप्पे चप्पे पर किया गया है।मतगणना को लेकर थाना क्षेत्र के सभी सीमाओ को सील कर दिया गया है।