गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में सोमवार को लगी भीषण अगलगी की घटना में नौ घर जल कर राख हो गए. ग्रामीणों व दमकलों की सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. शार्ट-सर्किट से आग लगने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार को उक्त गांव में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते ,आग से नौ घर जल कर राख हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. कुछ ही देर बाद वहां दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं. ग्रामीणों व दमकल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्नि पीडितों में महंथ ततवा, बेलास ततवा,जियछी देवी, सिकन्दर ततवा, मुन्द्रीका मांझी, संतोष मांझी, युगल ततवा, ध्रुव ततवा शामील है.
ग्रामीणों ने बताया कि घरों में रखे तीन सिलिन्डर भी तेज आवाज के साथ फट गए. सिलिन्ड का एक टुकडा घर से 100 मीटर की दुरी पर गणेश सिह के घर में जा कर गिरा. जिसमें लोग बाल बाल बचे. लोगों ने बताया कि स्व हवंचल ततवा की बेटी बंदना कुमारी की शादी फरवरी माह में की जानी थी. जिसके लिए सारी खरीदारी कर ली गई थी. इस आग में शादी के लिए खरीदे गए कपड़े और गहने सभी जल कर राख हो गए. अग्नि पीडित बेलास ततवा ने बताया कि बिमारी के इलाज के लिए घर में रखे 10,000 रुपय भी जल कर राख हो गया. घटना के बाद पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि घटना की जांच करायी जा रही है.पीड़ित परिवारों को नियमानुकूल सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.