जागते रहो मशरक सभी जीतें विधायकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
छपरा: सारण के दस विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित होने पर महागठबंधन को 7 तथा 3 सीट बीजेपी की झोली में गई है। पहली बार जिले में जदयू को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। कई सीटों पर राजद व बीजेपी उम्मीदवारों के बीच बेहद रोमांचक परिणाम देखने को मिला। कांटे की टक्कड़ की बीच कई उम्मीदवारों को जीत मिली।अमनौर में बीजेपी के कृष्णकुमार उर्फ मंटु सिंह ने राजद के सुनील राय को हरा कर सांरण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी का मान बढ़ाया। वहीं छपरा सीट से लगातार दूसरी बार डॉ० सी एन गुप्ता ने रणधीर सिंह को हरा कर जिला मुख्यालय की सीट पर कब्जा बरकरार रखा। तरैया से बीजेपी के जनक सिंह निर्दलीय के भीड़ से निकलते हुए राजद के सिपाही लाल महतो को शिकस्त दीं।सारण से महागठबंधन के 7 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखा।बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह ने लोजपा के तारकेश्वर सिंह को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज कीं। वहीं एकमा से श्रीकांत यादव ने पहली बार मे जीत का स्वाद चखते हुए जदयू से चार बार के विजेता धूमल सिंह की पत्नी सीता देवीं को पराजित किया। माँझी से सत्येंद्र यादव ने निर्दलीय राणाप्रताप सिंह को परास्त किया। वहीं सोनपुर से राजद के डॉ रामानुज प्रसाद यादव ने लालू के विरासत वाली सीट को सुरक्षित रखते हुए बीजेपी के विनय सिंह को हराया। गरखा सुरक्षित सीट से राजद के सुरेंद्र राम ने तेजस्वी के उम्मीद को कायम रखते हुए बीजेपी के ज्ञानचंद माँझी को शिकस्त दीं। परसा से राजद के छोटेलाल राय ने जदयू के चंद्रिका राय को हरा कर बड़ा उलटफेर किया। मढ़ौरा से राजद के जितेंद्र राय ने हैट्रिक लगाते हुए जदयू के अल्ताफ आलम राजू को शिकस्त दीं।
सारण के नौ विधानसभा सभा का रिजल्ट
एकमा
श्रीकांत यादव राजद – 53394 विजेता
सीता देवी जदयू- 39711
कमेस्वर सिंह ljp- 29750
नोटा – 4541
मांझी
सत्येन्द्र यादव माकपा- 59324 विजेता
माधवी सिंह-जदयू- 29155
सौरभ पांडेय ljp- 3725
राणाप्रताप सिंह निर्दलीय- 33948
नोटा- 906
बनियापुर
केदारनाथ सिंह राजद- 65194 विजेता
बीरेंद्र ओझा vip- 37505
तारकेश्वर सिंह- लोजपा- 33082
नोटा – 4657
तरैया
सिपाही लाल महतो राजद- 42123
जनक सिंह बीजेपी- 53430 विजेता
मुंद्रिका राय- 7275
शैलेन्द्र प्रताप निर्दलीय- 13939
सरोज गिर- 11523
सुधीर सिंह- 15301
नोटा- 1255
मढौरा
जितेंद्र राय राजद- 57795 विजेता
अल्ताफ आलम जदयू – 47584
बिनय सिंह- ljp- 6398
नोटा- 1492
अमनौर
सुनील कुमार राजद- 59505
कृष्ण कुमार मंटू सिंह बीजेपी – 63202 विजेता
शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा- 7471
नोटा- 3663
परसा
छोटेलाल राय राजद- 68136 विजेता
चंद्रिका राय जदयू- 51023
राकेश सिंह ljp- 12186
नोटा- 5179
गरखा
ज्ञानचंद मांझी बीजेपी- 66448
सुरेन्द्र राम राजद- 72392 विजेता
मुनेश्वर चौधरी जाप- 3939
नोटा- 3405
सोनपुर
रामानुज प्रसाद राजद- 70828 विजेता
बिनय सिंह बीजेपी – 64534
नोटा- 1503