परवेज़ अख्तर/सिवान:
सीवान सदर से राजद के निर्वाचित विधायक श्री अवध बिहारी चौधरी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी के नित पर चलते हुए विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान जितने विकास हुए हैं उतना विकास इस क्षेत्र में किसी के द्वारा कभी नहीं किया गया है। मेरे क्षेत्र की आवाम मेरे लिए काफी उत्साहित थी। तथा सभी वर्ग के लोगों ने अपना एक-एक स्नेह देकर मुझे पुनः विकास करने के लिए अवसर दिया है। मैं तत्परता के साथ विकास की गंगा बहाने में अपना पैर पीछे की तरफ कभी नहीं खींचूगा।
उन्होंने कहा कि सीवान देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती है।और यहां के लोगों ने भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर यह साबित कर दिया की यह महापुरुषों की धरती है। इसे हम कभी कलंकित नहीं होने देंगे। उन्होंने अंत में अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता को साधुवाद देते हुए कहा कि जब मेरी जहां जरूरत पड़े मुझे याद करें। मैं आपकी मनोकामना पर खर्रा उतरूंगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी धर्म के लोगों को एक साथ मिलाकर चलने की भी बात कही।