गोपालगंज:- जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के सवनही पट्टी बाजार स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कि बाइक की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपए लूटने का प्रयास कर रहा एक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ा कर दबोच लिया. ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर खूब धुनाई कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर लिया. यह बता दे कि फुलवरिया थाने के समीप भारतीय स्टेट बैंक से एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व सवनही पट्टी गांव निवासी गंगेश्वर पांडेय का पुत्र दीनबंधु कुमार पांडेय द्वारा डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर बुधवार की दोपहर अपनी बाइक की डिक्की में रुपयों को रखकर सीएसपी केंद्र के लिए चल दिया. सीएसपी संचालक के पीछे एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में चोर बाइक की डिक्की पर पैनी नजर बनाते हुए पीछे-पीछे लगे हुए थे.
तीनों चोरों ने बाइक पर सवार सीएसपी संचालक को रोकने का इंतजार करने लगे. जब सीएसपी संचालक अपने केंद्र के पास पहुंचकर बाइक से उतर कर पेशाब करने के लिए बाइक से महज 10 मीटर की दूरी पर गए तब तक एक चोर उनकी बाइक की डिक्की को तोड़ कर पैसे लूटने का प्रयास करने लगा. तब तक सीएसपी संचालक की निगाहें उस पर पड़ी. देखा कि मेरी बाइक की डिक्की तोड़कर मेरा पैसा लूटने का प्रयास कर रहा है. संचालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. संचालक कि शोर हल्ला सुनकर बाइक पर सवार दो चोर तेज गति से भागना शुरू कर दिया. जबकि बाइक की डिक्की तोड़ रहा एक चोर पैदल ही भागने लगा. जिसे बाजार में मौजूद लोगों ने दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दिया. बाद में पुलिस को ग्रामीणों ने चोर को सौंप दिया. पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ में लगी है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस तरह का चोरी करने वाला चोरों के सरगना के बारे में जानकारी लेकर छापेमारी कर रही है।