बिहार सीएम नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह: अमित शाह और जेपी नड्डा के भव्‍य स्‍वागत की तैयारियां, चुनाव हार गए मगर मंत्री बनेंगे मुकेश सहनी

0

पटना: 17वीं बिहार विधान सभा चुनाव के संपन्‍न होने के बाद आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप में शाम साढ़े चार बजे आयोजित किया गया है। नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ लेंगे। आज आठ से दस मंत्री शपथ ले सकते हैं। उपमुख्‍यमंत्री पद पर माना जा रहा था कि भाजपा नेता व पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी फिर से शपथ लेंगे। मगर सबको चौंकाते हुए भाजपा के वरिष्‍ठ नेता तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उपनेता रेणु देवी को चुना गया है। भाजपा कोटे से इस बार दो डिप्‍टी सीएम बनाने की बात है।बता दें कि रविवार 15 नवंबर को सीएम आवास में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुना गया । इसके बाद उन्‍होंने राज्‍यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया । राज्‍यपाल द्वारा सरकार बनाने के आमंत्रण के बाद आज, सोमवार 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।