परवेज़ अख्तर/सिवान:
दीपावली की रात में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार में हुई गोलीबारी व मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर एफआइआर दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी. वैसे क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम करने के लिए दीपावली की रात से ही पुलिस थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में कैंप कर रही है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के शिवधरहाता के नीलमणि पांडेय के पुत्र व गोली लगने से घायल पीयूष पांडे के फर्दबयान पर पुलिस ने बड़हरिया थाना कांड संख्या-334/20 के तहत के मामला दर्ज कर लिया है. घायल पीयूष पांडे ने अपने आवेदन में कहा है कि दिवाली के अवसर पर वे कैलगढ़ के महुआ टोला स्थित ब्रह्म स्थान से पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे बैंक ऑफ इंडिया, कैलगढ़ बाजार के पास पहुंचे तो देखा कि अनिल साह व पप्पू खान के बीच झगड़ा हो रहा था. वे झगड़ा छुड़ाने गये तो पप्पू खान, सरवर खान व मिंटू खान उनसे भिड़ गये व मारपीट करने लगे. इसी बीच पप्पू खान ने मुझपर गोली चला दी. गोली दाहिने हाथ पर लगी व मैं बुरी तरह घायल हो गया. विदित हो कि घायल पीयूष पांडेय का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. गोली लगने से पीयूष के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गयी है.
वहीं थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला के इदरीश खान के पुत्र व मारपीट में घायल पप्पू खान के आवेदन के आधार पर पुलिस ने बड़हरिया थाना कांड संख्या-335/20 के आधार पर मामला दर्ज किया है.उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि वे कैलगढ़ बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे कि कुछ लोग एकत्रित होकर हल्ला-गुल्ला करने लगे. समझाने पर लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.पप्पू खान के अनुसार इसी बीच पीयूष पांडेय ने जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग कर दी.साथ ही, लोगों ने उनकी पेटी-बक्से की दुकान पर आकर पेटी-बक्सा तोड़ दिया. उन्होंने इस मामले में पीयूष पांडेय, राजेश साह, भूटेली साह सहित 23 लोगों को नामजद किया है. पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना में घायल पप्पू खान, सरवर खान व मिंटू का इलाज सदर अस्पताल, सीवान में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक पप्पू खान व सरवर खान की आपराधिक छवि रही है. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.