परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव में शुक्रवार की अल सुबह भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विद्या सागर चौबे, अंकित चौबे एवं अंकेश चौबे सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल विद्यासागर चौबे द्वारा दरौली थाने में आवेदन देकर मारपीट मामले में एक पक्ष के पांच लोगों को आरोपित किया है। मामले में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गड़वार गांव में एक सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विद्यासागर चौबे एवं गांव के ही शिवजी चौबे के बीच लगभग 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार की अल सुबह विद्यासागर चौबे अपनी गाय दूह रहे थे तभी शिवजी चौबे अपने चार परिजनों के साथ पहुंच फरसा एवं कुदाल से हमला कर दिया गया। जिसको देख पास में खड़े विद्या सागर चौबे के दो पुत्र अंकित चौबे एवं अंकेश चौबे दोनों पिता को बचाने गए तो हमलावरों द्वारा दोनों पुत्रों पर भी फरसा एवं कुदाल से हमला किया गया, जिससे पिता विद्या सागर चौबे, पुत्र अंकित चौबे एवं अंकेश चौबे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
जमीनी विवाद में दरौली में मारपीट
विज्ञापन