एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 5 टीमों ने लिया हिस्सा

0

छपरा: मशरख के बेन छपरा गांव में यूटोपिया पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में सरकारी विद्यालय के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कबड्डी मैच में यूटोपिया मशरक,नवादा, इसुआपुर, मदारपुर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें लड़कों के टीम में यूटोपिया टीम ने मशरक को 20 प्वाइट से और लड़कियों की टीम में मशरक ने 12 प्वाइट से यूटोपिया को हरा कबड्डी पर कब्जा जमाया।कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नारियल फोड़ कर समाजसेवी कुंदन सिंह ने। वहीं निर्णायक की भूमिका में कबड्डी संघ अध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र रहें। खेल की शुरूआत होते हीं मैदान में खेल प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। जहां खिलाड़ियाें ने बेहतर प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए लोगों ने बधाई दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर समाजसेवी कुंदन सिंह ने कहा कि कबड्डी खेलने से युवाओं व बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। एक ओर जहां इस खेल से सांस की बीमारी दूर रहती है, वहीं शरीर भी मजबूत बनता है। दूसरी ओर, इसके माध्यम से बच्चों में टीम स्पिरिट की भावना बढ़ती है। बताया कि प्राचीनकाल में ऋषियों व मुनियों के गुरुकुल में भी कबड्डी खेली जाती थी। ये शिष्यों के शारीरिक व्यायाम के लिए फायदेमंद मानी जाती थी। आज के दौर में तो इसके प्रसार के लिए कबड्डी प्रीमियर लीग भी होने लगे हैं।वही प्रखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र ने कहा कि खेल से मनुष्य का बौद्धिक विकास होता है। कबड्डी हमारे गांव से जुड़ा हुआ खेल है जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।