परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के एमएच नगर के बसंंत नगर में खानदानी जमीन विवाद को ले हुई मारपीट में एक महिला को कुदाल से घायल कर दिया. घायल महिला का इलाज सीवान में करवाया जा रहा है. इस संदर्भ में पीड़ित महिला मोसामा खातुन पति जहांगीर अंसारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि हम दो फरीक हैं. खानदानी जमीन है. जो अभी बंटवारा नहीं हुआ है. महमूद अंसारी पिता अब्दुल्लाह अंसारी द्वारा खेत को जोतवाया जा रहा है.
विज्ञापन
जिसको देख हमने कहा कि हमलोग का भी हिस्सा बनता है तो तभी उक्त ने कुदाल लेकर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. इसको देख मेरी सास जोहरा खातुन बच बचाव करने आयी तो इजहार अंसारी, शमशेर आलम ने भी मारपीट कर बुरी तरह दोनों आदमी को घायल कर दिए. वहीं सोने की चेन व जान से मारने की धमकी दिया गया. इस मामले पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

















