गोपालगंज: थावे प्रखंड में लोक आस्था के महा पर्व को लेकर रामचंद्रपुर व वृंदावन में छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण गोपालगंज निवासी समाज सेवी मिशाल रंजन सिंह के द्वारा किया गया।समाजसेवी व रामचंद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखीया जयराम सिंह के देख रेख में कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए महिलाएं को कतार बद्ध सोशल डिस्टेंटिग का पालन कराते हुए पूजा सामग्री का वितरण किया गया।
रामचंद्रपुर में 250 और बृंदावन में 250 सहित कुल पांच सौ छठ व्रती महिला रमावती देवी,सुशीला देवी, श्रीकांति देवी, रमापति देवी,सोना देवी,हिरिया देवी, मंजू देवी, लालती देवी व ललिता देवी आदि छठ व्रती महिलाओं के बीच साड़ी,अगरबत्ती,अर्ध,व पूजन सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर सुधीर कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार, हरिलाल राम,बुलेट सिंह, जगतनारायण सिंह, डॉ पवन सिंह, रवि कुमार, अजीत सिंह, रंजीत सिंह और सुशील कुमार सिंह सहित काफी संख्या में छठ व्रती महिलाएं शामिल थी।