छपरा: मशरख तख्त टोला गांव निवासी शिक्षक नेता कुमार प्रमोद की पिछले सप्ताह दिवाली के दिन ही छत से गिरकर गंभीर रूप से घायलावस्था में पटना इलाज के लिए ले जाये गये थे। जहां इलाज के बाद उन्हें शनिवार को उनके पैतृक गांव तख्त टोला लाया गया।वे सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं। वे मशरक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हैं।
उनके आने की सूचना मिलते ही बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह उनके दरवाजे पर पहुच उनका हाल चाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। आपकों बता दें कि दीपावली में घर की सफाई कराने के दौरान शिक्षक नेता दूसरे तलें से जमीन पर कमर के बल गिर पड़ें जिसमें उन्हें घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक और वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। विधायक के साथ मौके पर शिक्षक मंटू सिंह समेत आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।

















