परवेज अख्तर/सिवान:
भाकपा माले के छात्र संगठन आइसा के गुठनी प्रखण्ड सयोजक समिति का गठन शनिवार को आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विकास यादव के नेतृत्व में किया गया. 15 सदस्यीय संयोजक समिति का गठन शनिवार को उच्च विद्यालय चित्ताखाल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया. इस कार्यक्रम में लिये गये निर्णय के अनुसार इन्द्रजीत कुशवाहा को प्रखंड सयोजक बनाया गया तथा अंगद पटेल, श्रीराम साहनी, रंजीत पटेल, प्रशांत कुमार, अनिकेत पासवान, उमेश गुप्ता, घनु राम, राज चौहान, धर्मेंद्र सिंघानिया, चंदन कुशवाहा, अरुण कुमार, ओमप्रकाश बैठा, अमित कुमार, बड़े यादव को सदस्य चुना गया.
आइसा के नवनिर्वाचित प्रखण्ड संयोजक इन्द्रजीत कुशवाहा ने कहा कि छात्र संगठन आइसा का इतिहास लड़ने वाले और क्रंतिकारी छात्र संगठनों में प्रमुख रूप से जाना जाता है और हम सब मिल कर गुठनी प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज के निमार्ण कराने से लेकर सभी सरकारी स्कूल के विधि व्यवस्था में हुई गड़बड़ी को सरकार पहुंचायेंगे. सरकार अगर शिक्षा में सुधार नहीं करती है तो आंदोलन के माध्यम से शिक्षा को दुरुस्त कराने के काम किया जाएगा. इस मौके पर माले के प्रखण्ड सचिव सुरेश राम सहित कई अन्य मौजूद थे.