गोपालगंज: जिले के कटेया थाने के करकटहा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दूसरे पक्ष ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। दूसरे पक्ष से विन्दा देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के रामहृदया तिवारी सहित तीन लोगों के ऊपर चुनावी रंजिश में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 15 नवम्बर को अपने पति के साथ अपने दुकान पर जा रही थी तभी रास्ते मे उक्त तीनों लोगों ने हम दोनों को घेर कर गाली गलौज करते हुए जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमें मारने लगे।
जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरा आवाज सुनकर मेरा बेटा विकास कुमार बचाने आया तो उनलोगों द्वारा उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। विन्दा देवी ने उनलोगों पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर उक्त तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया हैं। विदित हो कि इस मामले में प्रथम पक्ष से रामहृदया तिवारी ने गिरी गोंड सहित तीन लोगों पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज करवायी हैं।