परवेज अख्तर/सिवान:
त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं पुलिस ने भी बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.अभियान चलाकर बिना मास्क के शहर में आने वाले सभी लोगों को पकड़ कर जुर्माना वसूला जा रहा है. सोमवार को नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित व सदर बीडीओ के नेतृत्व में शहर में मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर बिना मास्क पहने मिले लोगों को पकड़ कर सड़क पर ही फटकार लगाई.
साथ ही बिना मास्क पहने मिले 50 लोगों से 2500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि खुद तथा समाज को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए जरूरी है कि हम हमेशा मास्क का उपयोग करें. नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में मास्क जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान बाइक, चार पहिया, ऑटो, पैदल लोगों का भी मास्क चेक किया तथा बिना मास्क पहनने वालों से पचास रुपए का जुर्माना किया गया. उन्हें हमेशा मास्क पहनने की नसीहत भी दी जा रही है.