परवेज अख्तर/सिवान:
नवमी तिथि सोमवार को श्रद्धालु आंवला नवमी के दिन आँवला वृक्ष के नीचे पिकनिक भोज बनाया. श्रद्धालुओं ने आंवला नवमी का पर्व शहर के बाला जी के मठ पर पहुंच कर आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना के साथ मनाया. भगवान विष्णु-लक्ष्मी की आराधना का पर्व आंवला नवमी सोमवार को श्रद्धा-उत्साह से मनाया गया. लोगों ने शहर व आसपास स्थित उद्यानों में जाकर आंवले के पेड़ की विधिवत पूजा-अर्चना की और पेड़ के नीचे ही बैठकर भोग-प्रसाद ग्रहण किया.
आंवला नवमी पर सुबह होते ही लोग सपरिवार या फिर दोस्तों के साथ पर्व मनाने पिकनिक के लिए बल जी के मठ निकल निकल पड़े. मौजूद आंवले के पेड़ों के नीचे जगह बनाई और फिर पूजा-अर्चना शुरू की. पूजा समाप्ति के बाद भगवान विष्णु-लक्ष्मी से परिवार के सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता के लिए प्रार्थना की गई. उपश्थित पुरुष-महिला लोग प्रसाद ग्रहण किया .