छपरा: जिले के मशरख थाना में मारपीट और छिनतई की दो पक्षो से समांतर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। एक पक्ष के पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव के देवेन्द्र तिवारी के पत्नी उर्मिला देवी ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि मैं अपना ब्यूटी पार्लर बंद कर अपने बेटा रजनीश तिवारी के साथ घर जा रही थी। इसी क्रम में मशरक रेलवे ढाला के पास कोयला दुकान के सामने चार लोग जिनका नाम बसंत महतो, संतोष महतो और दो लोग जिनको मैं नहीं पहचानती हूँ। हमारे साथ मारपीट किए तथा हमारे गले से मंगलसूत्र छीन लिए। हमको बचाने के क्रम में हमारे बेटे रजनीश को डंडा से मारे। किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागी और थाना पहुंची।
चारो ब्यक्ति नशे में चूर थे। हमारे बच्चे को काफी चोट लगी है। वहीं दूसरे पक्ष मशरक तख्त गांव निवासी बसंत कुमार महतो पिता संपत महतो ने एक प्राथमिक दर्ज कराया है कि मै मशरक स्टेशन रोड के दुकान पर बैठा था की उसी समय चार पहीया वाहन से आये तीन चार साथियों के साथ रजनीश तिवारी पिता देवेंद्र तिवारी ग्राम धनौती, थाना पानापुर,सारण बोले कि 10 किलो प्याज एवं 10 किलो आलू तौलकर चार पहिया वाहन में रख दिया जब मैंने पैसे की मांग की तो बोले कि तुम हमको नहीं पहचानते हो पैसा दूसरे दिन मिलेगा ,तो मैं बोला की नहीं दुकान बंद करने का समय हो गया है पैसा अभी दिजिए। बस इतना ही कहा था कि सभी लोग इनके साथ आये लोग मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिया तथा गल्ला से 1900 रुपया के आस पास था जो निकाल लिये एवं चार पहिया वाहन से भागने लगे। भागते वक्त चार पहीया वाहन का नंबर OD17M3788 है और धमकी देते हुए भाग निकल गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।