प्रतिकुलपति सहित कई केन्द्राधीक्षकों ने भी निरीक्षण किया
छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत सारण, सीवान एवं गोपालगंज मुख्यालय में बनाये गये सभी परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार से स्नातक पार्ट-2 परीक्षा विधिवत रूप से शुरू हो गयी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुआ। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक सहित विवि के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोविड-19 का अक्षरः पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को बैठाया गया था। स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र 2017-2020 की परीक्षा तीनों जिला 17 केन्द्र पर प्रारंभ हुआ।
जिसमें प्रति कुलपति प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह ने राजेंद्र कालेज, रामजयपाल कालेज, जय प्रकाश महिला कॉलेज सहित कई कालेजों का निरीक्षण किया। प्रतिकुलपति के साथ सहायक परीक्षा नियंत्रक डा शेखर कुमार भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्रति कुलपति ने परीक्षा तैयारी पर संतोष व्यक्त किए। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उधर, प्रभुनाथ कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉ. पुष्पराज गौतम ने परीक्षा का निरीक्षण करते हुए बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा प्रारंभ हो गया।