शिक्षकों की बैठक में कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां
छपरा: जिले के मशरख प्रखंड संसाधन केंद्र के नए भवन में प्रखंड के सभी संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने की। बैठक में आए सभी शिक्षकों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने परिचय लिया।बैठक में मुख्य रूप से वितीय वर्ष 2018-19 में छात्रवृत्ति पोशाक एवं पुस्तक की उपयोगिता पर विशेष चर्चा की गई। शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह बीआरसी स्तर पर शिक्षको की गुरु गोष्टी की जाएगी। सभी शिक्षकों को निर्देश भी दिया कि आप लोग अपने कर्तव्य का पालन सही से करे। बैठक में कोरोना काल के दौरान बच्चों के बीच वितरण होने वाले एमडीएम चावल के बारे कोई भी चर्चा नही हुई।
जबकि सभी विद्यालयों के बच्चों को कोरोना काल में प्रति माह चावल देने का स्पष्ट आदेश हैं कोरोना काल में स्कूली बच्चों का निवाला लूट खसोट का जरिया बना हुआ है जिस पर प्रखंड स्तर के अधिकारियों की कोई नजर नहीं हैं। वही बैठक में कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।मौके पर पिंटू रंजन,संजय कुमार,अजित सिंह,रहमत अली,अखिलेस्वर सिंह,प्रमोद उपाधयाय,मुकुल सिंह,रजनीश राम,सुरेन्दर सिंह,अभय किशोर,जय श्री कुमार,राघवेन्द्र सिंह,अनंत सिंह,अरुण पांडेय,अब्दुल रहीम,संजय सिंह,भरत साह,विद्यावती देवी,विनोद तिवारी दर्जनों शिक्षको ने बैठक में भाग लिया।