परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मखनुपुर में हुए पूर्व के विवाद में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. मखनुपुर निवासी हिरदयानंद यादव ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनके हीं गांव के उनके पटीदारो ने पूर्व के हुए विवाद में बहाना बनाकर उनके व उनके परिजनों के साथ मारपीट की. जिसमें उनके घर के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गए. उन्होंने एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए गांव के हीं उपेन्द्र यादव, चन्दन यादव, राहुल कुमार, जनार्दन यादव, चनेश्वर चौधरी, मोहन चौधरी, धनु चौधरी, दीपक यादव, आदित्य कुमार, निप्पू कुमार, गिरिजा देवी, सरिता देवी, फुलेहरा देवी, नीक्कू कुमारी को नामजद किया है. उन्होंने यह भी बताया है कि इनलोगों ने मिलकर उनकी पत्नी का मंगलसूत्र व सोने की चेन भी छीन लिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पचरुखी में पूर्व में हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन