गोपालगंज:- पंचदेवरी में 3730 हेक्टेयर में रबी फसल की बोआई का लक्ष्य

0

गोपालगंज: जिले के पंचदेवरी प्रखंड कृषि कार्यालय में शनिवार को किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज का वितरण किया गया.प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से काफी संख्या में किसान पहुंचे थे.किसानों को बीज के साथ रबी फसल की खेती के वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी भी दी गयी.प्रखंड के नोडल कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह ने किसानों को यह बताया कि आधुनिक तकनीक के आधार पर ही रबी की खेती करें.इससे कम लागत में अच्छी उपज होगी.2967 और 3086 बीज के बारे में किसानों को बताया गया कि ये उन्नत किस्म के बीज हैं.खासकर 3086 रोगरोधी किस्म का बीज है.इस बीज के पौधे का आकार छोटा होगा,लेकिन उपज काफी अच्छी होगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिट्टी की तैयारी,सिंचाई तथा जैविक खादों के प्रयोग से संबंधित जानकारी भी किसानों को दी गयी.कृषि समन्वयक ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 3730 हेक्टेयर में रबी फसल की बोआई करने का लक्ष्य है.मानक के अनुसार बीज भी उपलब्ध है.किसानों की हर संभव मदद की जा रही है.उन्हें यह बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा बताये गये तरीकों के अनुसार ही खेती करें.मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत भी चयनित किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया.मौके पर बीएओ राजकुमार,कृषि समन्वयक पंकज पांडेय,नंदकिशोर राय,किसान सलाहकार जितेंद्र मिश्र,राजेश सिंह,कमलेश्वर प्रसाद,आतम सिंह,राजेश राय सहित विभाग के कई पदाधिकारी तथा काफी संख्या में किसान मौजूद थे.