छपरा:- तरवारा के माधोपुर गांव के युवक ने मशरख में दिखाई कमाल

2

थाना पुलिस द्वारा बच्ची को मां के गोद में सौंपे जाने पर बच्ची खुशी से झूम उठी

छपरा: मशरख दुर्गा सिद्धिदात्री मंदिर के पास एस एच-90 पर शनिवार की सुबह एक दो साल की बच्ची भटकते अवस्था में घूम रहीं थी जिसपर किसी भी आने जाने वाले राहगीर का ध्यान नही दिया जा रहा था, तब तक उसी सड़क से जा रहें सिवान जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी बलीराम कुमार सोनी पिता अमरनाथ साह ने स्थानीय युवा समाजसेवी कुंदन सिंह के सहयोग से उठाकर मशरख थाना पुलिस को सौंप दिया हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बच्ची को महिला कांस्टेबल की अभिरक्षा में रखा और सोशल मीडिया के माध्यम से थाना क्षेत्र में प्रचार कराया जिससे कुछ ही घंटों बाद मौके पर थाना परिसर में परिजनों द्वारा पहुंच गुम हुई बच्ची को पहचान लिया गया। मौके पर जमादार अशोक चौधरी ने कागजी कार्यवाही करतें हुए गुम हुई बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची की पहचान छपरा सदर के विष्णुपुरा रौजा गांव निवासी सुदामा महतो के 2 वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी के रुप में हुई। बच्ची अपने मामा के यहां मशरक पेट्रोल पंप के सामने पुनम स्वीस्टस के यहां आयी थी। बच्ची अपनी मां के गोद में जाकर खुशी से झूम उठी।

2 COMMENTS

  1. अपनी क्षेत्रिय समाचार पढ़ने में काफी आनंद महसूस करते हुं.

Comments are closed.