गोपालगंज:- सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान

0

गोपालगंज: शहर की सड़कों पर कूड़ा व कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना राशि की वसूली की जाएगी। इस अभियान में सड़क पर बील्डिग मैटेरियल रखने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। शहर को साफ सुथरा बनाने की कवायद में जुटे नगर परिषद ने किस मामले में कितना जुर्माना लगाया जाएगा, इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। नगर परिषद बोर्ड से प्रस्ताव पारित होने के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा। शहर को साफ सुथरा बनने के लिए नगर परिषद कई योजनाएं चला रहा है। इस योजनाओं के तहत घर-घर डस्टबिन का वितरण किया गया। इसके साथ शहर के हर मोहल्ले में कूड़ादान लगाया गया। इस बीच घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की भी व्यवस्था नगर परिषद ने शुरू किया। लेकिन, इन व्यवस्थाओं के बाद भी सड़कों तथा नालियों के साथ ही खाली स्थानों पर जहां तहां कूड़ा फेंके जाने से नगर परिषद के स्वच्छता अभियान पर असर पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आलम यह है कि सुबह सफाई कर्मी सड़कों को साफ सुथरा करते हैं और उसके बाद फिर लोग सड़क के किनारे इधर-उधर कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं। जिसे देखते हुए नगर परिषद ने सड़क किनारे तथा नालियों में कूड़ा कचरा फेंकने वालों पर नकेल कसने की पहल की है। नगर परिषद ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार सड़क व नाली तथा इधर उधर कूड़ा कचरा फेंकने वालों से पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही सड़क पर बील्डिग मैटेरियल रखने वालों से एक हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूला जाएगा। सड़क के किनारे लघु शंका करने वालों से भी जुर्माना वसूलने का इस प्रस्ताव में प्रावधान किया गया है। प्रस्ताव तैयार होने के बाद नगर परिषद बोर्ड में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। बोर्ड में प्रस्ताव पारित होने के साथ ही इसे नगर परिषद लागू कर देगा।

क्या कहते है नगर परिषद अध्यक्ष

इस सम्बंध में नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। जल निकासी के लिए नालियां बनाने का काम चल रहा है। लेकिन सड़क तथा नालियों में कूड़ा कचरा फेंकने से स्वच्छता अभियान पर असर पड़ रहा है। जिसे देखते हुए अब सड़क पर कूड़ा कचरा फेंकने वालों तथा इधर उधर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव पारित होने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।