परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़रौना गांव स्थित चंवर में युवक की हत्या कर फेंका गया शव रविवार की अलसुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा शेख टोली निवासी अनवारुल हक के पुत्र मो. अली इमाम उर्फ गब्बर के रूप में हुई है।मृतक के गर्दन पर कटे व चेहरे पर गहरे चोट का निशान पाया गया है।शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।पुलिस ने घटनास्थल से एक पल्सर बाइक भी बरामद की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम मो. अली इमाम उर्फ गब्बर के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था।
कॉल आने के बाद वह अपनी पल्सर बाइक से गांव के ही अभय राम के साथ लौवान गांव स्तिथ शिवमंदिर के पास पहुंचा और उसके कुछ दूरी पर अपनी बाइक को खड़ी कर अभय राम को वहीं रहने को कहा। जब गब्बर आगे कुछ दूरी पर ही पहुंचा था,तभी पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।गब्बर पर हमला होते देख अभय राम वहां से भाग निकला और स्वजनों को घटना की जानकारी दी।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन अली इमाम उर्फ गब्बर का कोई अता-पता नहीं चल सका। स्वजन पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे।रविवार की सुबह जब कुछ लोग गांव स्थित चंवर में पहुंचे तो ईंट-भट्ठा के समीप एक शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई।
देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन भी वहां पहुंच गए और शव की पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगे।वहीं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार और दारोगा राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस उसके साथ गए अभय राम एवं स्वजनों से पूछताछ कर रही है।स्वजन द्वारा अभी थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।