छपरा: जिले के मशरख़ थाना क्षेत्र के अरना बिचला टोला गांव में पैतृक मकान में जबरदस्ती कब्जा करने के विवाद में मारपीट की घटना हो गई जिसमें एक घायल हो गए।मामला है कि केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक द्वारा छुट्टी के दौरान घर के बरामदे में ऑनलाइन क्लास चलाने से रोकने पर हुएं विवाद में शिक्षक के साथ मारपीट कर पट्टीदार के लोगों द्वारा सर पर फरसा मार दिया गया जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान अरना बिचला टोला गांव निवासी बैधनाथ सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई।
मामले में घायल शिक्षक ने बताया कि वह छुट्टी में घर से ही ऑनलाइन क्लास चला रहा था कि उसके पट्टीदार द्वारा बरामदे में ऑनलाइन क्लास चलाने से रोका गया ,वही शिक्षक के पट्टीदार केदारनाथ सिंह ने बताया कि मकान पूर्वजों का हैं वही उनको कोई पुत्र नहीं है जिसमें वह बराबर कब्जा करने की नियत रखता है बरामदे में भी कब्जा करने के दौरान मारपीट की जानें लगी। मामले में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगें गहरे चोट क वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही घायल शिक्षक द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई जिसमें सिद्धार्थ रंजन समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित करने की बात बताई। वही मामले में दोनों पक्षों के द्वारा थाना पुलिस में आवेदन दिया गया जिसमें थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया।