सिवान में मौसम हुआ शुष्क तो गर्म कपड़ों की बढ़ने लगी डिमांड

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
मौसम का मिजाज बदलने पर सर्दी का अहसास होने लगा है तो गर्म कपड़ों की खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी है। सोने के इस्तेमाल से लेकर पहनने के लिए गर्म कपड़े खरीदे जा रहे हैं। इससे व्यापारियों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। बाजार में कोट, जैकेट के साथ स्वेटर की मांग में तेजी आई है। शोरूम व दुकानों में इन दिनों खासी रौनक है। खास कर युवाओं में लेटेस्ट जैकेट की डिमांड ज्यादा की जा रही है। वहीं मार्केट में रजाई भरने का काम भी शुरू हो गया है। सुबह-शाम घर से निकलने से पहले लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में लोग बाजार का रुख कर रहे हैं। व्यापारियों ने भी सीजनल कपड़ों की दुकानें सजा दी हैं। जैकेट से लेकर जर्सी, स्वेटर, मोफलर और दस्तानों से दुकानें सज गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन में कपड़ा कारोबार बेहद मंदा रहा। व्यापारियों ने कुछ और दिनों में कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जाहिर की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

dukan

कई जगहों पर लगी है सेल

सर्दी का मौसम शुरू होते ही ब्रांडेड के अलावा अन्य कपड़ों की सेल भी जगह जगह पर लग गई है। बाजार से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे लगी दुकानों पर कंबल, शॉल, स्टॉल, चादरों के अलावा जैकेट, स्वेटर की खरीदारी हो रही है। यही नहीं, विभिन्न प्रकार की वैरायटी पर अलग-अलग प्रकार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं कश्मीर की शॉलों को युवतियां बड़े चाव से खरीद रही हैं, क्योंकि ये सस्ते होने के साथ ही फैंसी भी हैं। गर्म कपड़े के विक्रेता सड़क के किनारे फड़ी लगाकर लोगों को लुभा रहे हैं, जिस कारण उनकी बिक्री भी बढ़ रही है।

sarrdi kapda

ऑनलाइन खरीदारी का भी है असर

व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ने से बाजार प्रभावित हुआ है। अधिकांश ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर कपड़े मंगा लेते हैं। ऑनलाइन शॉपिग में समय और मेहनत दोनों बच जाती है, इसलिए ऑनलाइन शॉपिग की ओर लोगों का रुझान अधिक हो रहा है।