गोपालगंज: चल रहे पांच दिवसीय पल्स अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जा रही प्लस पोलियो की खुराक का जांच ब्लॉक मॉनिटर अवनीश कुमार ने माँझा प्रखंड के टीम नम्वर 67 ,68 सहित दर्जनों टीम का जांच किये जांच के दौराम स्वास्थ्य बिभाग के गाइड लाइन अनुसार दो बूंद पोलियो की खुराक देकर भैक्सिननेटर सेविका सुशीला देवी और आशा गीता देवी के अन्य भैक्सिननेटर के द्वारा दी जा रही थी।इसकी जानकारी देते हुए अनुश्रवण पदाधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि प्रखंड अन्तर्गत दो सदस्यों के 83 टीम पोलयियो की खुराक देने के कार्य कर रही है ।पांच दिनों में करीब 32 हजार बच्चों को पोलयियो की खुराक देने लक्ष्य है जिस में करीब 24 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देकर प्रतिरक्षित कर दिया गया है।
विज्ञापन