विनम्रता और विद्वता से भरा देशरत्न का व्यक्तित्व देशवासियों को करता रहेगा प्रेरित : डीएम

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में सादगी के साथ मनी। इस दौरान सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा राजेंद्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सादगी भरे जीवन को याद किया गया। देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान व उनके पैतृक गांव जीरादेई में डीएम अमित कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीएम ने प्रथम राष्ट्रपति के जयंती व जिले के स्थापना दिवस पर समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नई उर्जा व जोश के साथ जिले का विकास करने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद ने आजादी के आंदोलन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही संविधान के निर्माण में भी विशिष्ट योगदान दिया। विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद नम्रता, सरलता और सादगी के प्रबल पक्षधर थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण उन्हें जो गौरव प्राप्त हुआ वह बहुत कम लोगों को प्राप्त होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित होते हुए भी उन्होंने इन गुणों का त्याग नहीं किया था। स्वतंत्र भारत के इतिहास में इन गुणों का कायल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़कर शायद और कोई नहीं मिलेगा। राजेंद्र बाबू की जिदगी का लम्हा-लम्हा देश-दुनिया के लिए प्रेरणास्पद है।

इन्होंने भी किया माल्यार्पण

शहर के राजेंद्र उद्यान स्थित प्रतिमा पर पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, एडीएम रमण कुमार सिंहा, डीडीसी दीपक कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि रंजन राकेश, सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतीउर रहमान, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक चंदन, नगर परिषद सभापति सिधु सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, वार्ड पार्षद लिसा लाल, विनोद श्रीवास्तव, संजीव प्रकाश समेत अन्य जिला के वरीय पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।