गुठनी की बेटी शुभम यूजीसी नेट की जेआरएफ परीक्षा में 99.2%अंक लाकर बढ़ाई है सम्मान
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी के बेलौडी गांव निवासी वेटनरी डॉक्टर अर्जुन मिश्र की बेटी और हृदयानंद मिश्र की पोती कुमारी शुभम मिश्रा ने यूजीसी नेट की जेआरएएफ परीक्षा में अधिकतम अंक लाकर प्रोफेसर बनने की योग्यता हॉसिल करने के साथ प्रखण्ड और गांव हीं नही वरन पूरे जिले का नाम रौशन की है।उसकी इस सफलता पर कई संस्थाएँ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उनको एवं उनके परिवार को सम्मानित कर उनके सफल जीवन की कामना कर रहें हैं। इसी क्रम में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता थाना क्षेत्र के चिलमरवां गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बेलौडी गांव पहुँच कर मेधावी छात्रा शुभम के पिता अर्जुन मिश्र और उनके दादा तथा भोजपुरी के नामचीन कवि हृदयानंद मिश्र उर्फ चोखा जी को पुष्पहार से सम्मानित कर उनका मुँह मीठा कराया। बेटी की इस उपलब्धि से उत्साहित पिता अर्जून मिश्र ने कहा कि मेरी बेटी ने अपने लगन और परिश्रम के बल पर मेरे सपनों को पंख दिया है।मुझे उम्मीद है कि ओ और उच्चतम शिखर को प्राप्त कर आसपास के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत सावित होगी।मौके पर दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।