सिवान शहर के लिए जाम बना नासूर, स्टेशन रोड में परेशान रहे राहगीर

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के लिए अतिक्रमण के साथ अब जाम नासूर बन गया है। रोजाना ही शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। जिस कारण वाहन चालकों के साथ साथ राहगीरों को घंटों जाम में फंस कर फजीहत झेलनी पड़ रही है। शनिवार को जंक्शन के पूरब सिसवन ढाला से लेकर बबुनिया मोड़ तक करीब दो किलोमीटर तक जाम देखने को मिला। सिसवन ढाला से लेकर स्टेशन रोड होते हुए रामराज्य मोड़ और सिसवन ढाला से पुरानी किला तक जाम में करीब तीन घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं। वहीं सिसवन ढाला से सिसवन की तरफ जाने वाली सड़क में लक्ष्मीपुर टावर तक महाजाम का नजारा रहा। जाम के कारण लोग अपनी गाड़ियों को किसी तरह से इधर उधर कर निकलने के प्रयास में परेशान रहे और उन्हें ठंड में पसीने बहाने पड़ें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि शनिवार की दोपहर जंक्शन के पूर्वी तरफ ट्रेनों को पास कराने के लिए सिसवन ढाला को बंद कर दिया गया था। इस कारण सिसवन ढाला पर गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों तरफ लग गईं और जाम बढ़ता चला गया। ढाला का फाटक खुलते ही वाहन चालक किसी तरह अपनी बाइक को लेकर आगे निकलने की होड़ में जाम को बढ़ाते चले गए और करीब तीन घंटे तक लोगों को जाम में फजीहत झेलनी पड़ी। जबकि सिसवन ढाला पर जाम की समस्या कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व आरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है, लेकिन जाम में सभी कोशिशें बेकार साबित हुईं। इधर प्रशासन द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किए जाने के कारण लोगों को हर दिन ही शहर में जाम में फंस कर परेशानी झेलनी पड़ती है।