गोपालगंज: भोरे में शॉपिंग मॉल के मालिक से मांगी पांच लाख की रंगदारी

0
dhamki

गोपालगंज: भोरे में अपराधियों ने एक शॉपिंग मॉल के मालिक से फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगे जाने के बाद से व्यवसायी का परिवार दहशत में है. वहीं व्यवसायी के बयान पर इस मामले में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल सेल के सहारे छानबीन कर रही है. बता दें कि थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव निवासी राजेश कुमार भोरे के बगही रोड में सुमंगलम द कंप्लीट फैमिली शॉप के नाम से एक शॉपिंग मॉल खोल रखे है. रोज की तरह दिन के लगभग 11 बजे अपने मॉल पर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके मोबाइल पर 8207026127 नंबर से फोन आया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फोन करने वाले ने कहा कि अपनी जान की सलामती चाहते हो, तो पांच लाख रुपए का इंतजाम कर कल सुबह तक दे दो, नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. फोन आने के बाद व्यवसायी राजेश कुमार ने तत्काल इसकी सूचना गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी. बता दें कि इससे पूर्व भी भोरे के बड़े व्यवसायी प्रभु जायसवाल से फोन पर अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने स्थानीय थाने में राजेश कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.