गोपालगंज: अब शहरी क्षेत्र के बच्चों के लिए अपना पार्क होगा। उसमें बच्चे खेलकूद सकेंगे। नगर परिषद शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप 50 लाख रुपये की लागत से चिल्ड्रेन पार्क बनाएगा। शनिवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जनवरी माह तक पार्क बनाने का निर्देश दिया गया है। शहर में अभी एक भी पार्क नहीं है। बच्चे गली-मोहल्लों में खेलते-कूदते हैं। यह देखते हुए नगर परिषद ने शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप चिल्ड्रेन पार्क बनाने की पहल की है। चिल्ड्रेन पार्क 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
शनिवार को स्थल निरीक्षण करने के बाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में छोटे बच्चों को खेलने के लिए कोई पार्क नहीं है। इसको लेकर शहर के लोगों ने सुझाव दिया था कि शहर के बीच में एक पार्क बनाया जाए। लोगों के इस सुझाव पर ब्लॉक मोड़ के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन पर चिल्ड्रेन पार्क बनाने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया था। नगर विकास विभाग ने चिल्ड्रेन पार्क बनाने की अपनी स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद चिल्ड्रेन पार्क बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। जनवरी महीने तक चिल्ड्रेन पार्क बनकर तैयार हो जाएगा। पार्क बन जाने से शहर के अन्य लोगों को भी सुविधा होगी। वे सुरक्षित तरीके से मार्निग वाक कर सकेंगे। बुजुर्ग इस जानकारी से खुश हैं। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, प्रमोद कुमार सहित नप के कई कर्मी मौजूद रहे।