गोपालगंज: ड्यूटी के दौरान विमारी से होमगार्ड के जवान की मृत्यु रविवार को हो गई।सोमवार की सुबह होमगार्ड मैदान थावे में मृतक होमगार्ड जवान की सलामी दी गई।मृतक होमगार्ड के जवान विशम्भरपुर थाना के रामपुर मुकुंद गांव के सुभाष यादव बताया जाता है।जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचायकोट में ड्यूटी करता था।ड्यूटी के दौरान ही होमगार्ड जवान की विमारी के कारण मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि मृतक लिवर और अन्य विमारी से ग्रसित था।जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था।
मृतक होमगार्ड का शव सोमवार की सुबह होमगार्ड मैदान में लाया गया ।जहॉ पर होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई।प्रभारी होमगार्ड इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि दाह संस्कार के लिए तत्काल सात हजार रुपये परिजनों को दे दिया गया ।उन्होंने बताया कि मृतक को चार लाख रुपए अनुदान के रूप में कागजी कार्रवाई के बाद विभाग द्वारा दी जायेगी।इसके साथ ही मृतक के आश्रित को अनुकम्पा पर नोंकरी भी दी जाएगी।तथा दो वर्ष तक मृतक की पत्नी को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी।सलामी के दौरान होमगार्ड अध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह,सचिव विजय कुमार सिंह,सुदेश कुमार श्रीवास्तव और अफताब खान सहित होमगार्ड के जवान शामिल थे।