छपरा: मशरख बीआरसी के नए भवन के सभागार में सीआरसीसी सहित प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने की। बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि आप लोग विद्यालय से संबंधित प्रपत्र सीआरसी समन्वयक के माध्यम से देना सुनिश्चित करें। जो शिक्षक निष्ठा का रजिस्ट्रेशन नहीं कराये हैं, उनका वेतन बंद होगा। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों की सूची विभाग द्वारा मांगी गई है। नामांकन पखवाड़ा की रिपोर्ट शत प्रतिशत उपलब्ध कराने की बात कही गई। नवोदय विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराने फर भी चर्चा की गई। मेघा छात्रवृति का रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यालय की सूची फार्मेट में मांगी गई। जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हैऔ। उनकी भी सूची उपलब्ध करानी है।
जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं। उस विद्यालय के नामित शिक्षक की सूची देनी है। ताकि शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण दिया जा सके। वैसे शिक्षक जो फेस टू फेस निष्ठा प्रशिक्षण ले चुके हैं। उनकी भी सूची उपलब्ध करानी है। जिस भूमि में विद्यालय स्थित है। उस जमीन का रकवा सहित सूची, सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य, संबंधित सीआरसी को रिपोर्ट सौंपने का काम करेंगे। कारोना काल मे सभी शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का भी प्रयोग करते हुए शिक्षक नेता अरविंद सिंह ने कहा कि विद्यालय संबंधित कोई भी समस्या है तो हमलोग आपस मे बैठ कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस अवसर जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह उर्फ मंटु सिंह, उपेन्द्र सिंह, अभय सिंह, अभय किशोर विद्यावती देवी, शशिबाला कुमारी, प्रतिमा कुमार सहित काफी शिक्षको ने भाग लिया।