छपरा: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केंद्र मशरक गोला के संचालक बलिराम प्रसाद और उसके एक सहयोगी द्वारा रूपये निकालने के बाद दिये रूपयों में फटे नोट के बदलने के विवाद में मारपीट कर रूपये छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित कवलपुरा गांव निवासी सुमित कुमार सिंह ने मामले में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर शाखा के प्रबंधक जयनेश कुमार को सीएसपी संचालक के खिलाफ आवेदन दिया जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह 07/12/20 को मशरक बाजार में बाजार करने के दौरान गोला रोड अवस्थित ग्राहक सेवा केंद्र से तीन हजार रुपए नगद खाते से निकालें जिसमें 10 रूपये के एक बंडल और 20 रूपये के एक बंडल था।
जब बाजार में गड्डी से सामान खरीदना चाहा तो अन्दर बहुत सारे नोट फटे थे जिसको बदलने गया तों बोला गया कि फटा नोट वापस थोड़े ही होता है। मैंने बोला कि ब्राच मैनेजर से इस बारे में शिकायत करेंगे तों उन्होंने कहा कि रूपये ब्रांच मैनेजर ने थोड़े दिये है और न ही उनके कृपा से ग्राहक सेवा केंद्र चल रहा है।तुम मेरा कुछ नही कर पाआगे और गुस्से में आकर एक सहयोगी के साथ मारपीट कर वहां से मुझे भगा दिया। पीड़ित द्वारा मामले में थाना पुलिस को भी आवेदन दिया गया।