हुसैनगंज में जमीनी विवाद में हुई मारपीट मामले में एक की मौत

0
  • 12 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में चल रहा है 14 वर्षों से विवाद
  • बीते 5 नवंबर को हुई थी जमीन को लेकर मारपीट

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियाँ गांव में बीते 5 दिसंबर को हुई जमीनी विवाद में मारपीट मामले में एक घायल की मौत हो गई है.जबकि उसी पक्ष के नौ लोग सोहन महतो,रवि महतो,बाबूलाल महतो,मालती देवी,सुनीता कुमारी,अमित कुमार,अभीजित कुमार,गीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के संबंध में घायलों में मालती देवी ने बताया कि बीते 5 नवंबर यानी शनिवार को दोपहर के करीब दो बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. जिसके बाद जमीन पर पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के साथ लाठी-डंडे फेरसा से जमकर मारपीट किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें कोईयो के शरीर कट गए और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मामले को शांत कराते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया .जहां इलाज के दौरान शिवनाथ महतो का पुत्र मनन महतो की मौत हो गई. इधर मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दीया.सूचना मिलते ही परिजनों को सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी और रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

14 वर्षों से चल रहा है जमीन का विवाद

परिजनों ने बताया कि जिस जमीन के लिए मारपीट हुई है.वह जमीन 12 कट्ठा है और इस जमीन के लिए 14 वर्षों से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. जिसके चलते कई बार खूनी संघर्ष होते-होते बच गया था.लेकिन इस बार उसी जमीन के लिए फिर मारपीट हुई जहां मनन महतो की मौत हो गई.