परवेज अख्तर/सीवान. नगर के लक्ष्मीपुर में दर्पण कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने किया. इस मौके पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने कहा कि आज कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है ऐसे में छात्रों को उचित मार्ग दर्शन की आवश्यकता है. हालांकि अब तक जिले में इस तरह की सुविधा न थी, लेकिन अब हम आशा करते हैं कि कोचिंग संस्थान के खुलने से यहां के छात्रों को अवश्य फायदा होगा. उन्होंने कोचिंग संचालकों से भी कहा कि वे छात्र हितों का ध्यान रखते हुए जिस उद्देश्य के लिए यह संस्थान स्थापित कर रहे हैं उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के संचालित करें न कि व्यवसाय के तौर पर. इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर निसार अहमद , लालबाबु प्रसाद , जदयू जिला महासचिव इंद्रासन चौधरी , मुबारक अंसारी , सद्दाम आलम , उमेश ठाकुर , सोना खान मौजूद रहे.[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन
विज्ञापन