गोपालगंज: भोरे में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सुमेरीछापर गांव के समीप पांच कार्टून शराब सहित दो बाइक पर सवार तीन शराब तस्कर को भोरे पुलिस ने बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि भोरे थाने के सहायक अवर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह थाना रिजर्व बल के साथ शराब बरामदगी एवं छापामारी अभियान हेतु रात्रि गस्ती में निकले थे।जैसे ही वह लामिचौर-कावे रोड के सुमेरीछापर गांव के पास से गुजर रहे थे तब तक दो बाइक सवार तीन ब्यक्ति गुजर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब पुलिस द्वारा उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो एक बाइक पर बैठा तस्कर तीन पेटी शराब बांध रखा था वही दूसरे बाइक पर दो तस्कर एक चला रहा था और दूसरा दो पेटी शराब बीच मे रखकर बैठा था जो पकड़ा गया।पकड़े गए तस्करों की पहचान लामिचौर मौजे गांव निवासी शाहिद मंसूरी के पुत्र शमशाद मंसूरी,लामिचौर गांव निवासी रामाशंकर शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा,एवं लामिचौर पुराना बाजार गांव निवासी सुग्रीव बाँसफोर का पुत्र सूरज बाँसफोर के रूप में की गई।