परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़ंवा गांव में आपसी विवाद में पूर्व एसडीओ समेत पुत्र व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और घायलों का फर्द बयान दर्ज किया। इधर घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल कुछ देर के लिए रहा। घायलों में शामिल पूर्व एसडीओ के भतीजा की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसके सिर में काफी चोट थी। मामले में बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़ंवा गांव निवासी सह भूत पूर्व एसडीओ (दूरसंचार विभाग) बालेश्वर कुमार एवं इसी गांव के धर्मदेव प्रसाद से किसी बात को लेकर बकझक हो गई और बात धीरे-धीरे बढ़ती गई। देखते ही देखते धर्मदेव प्रसाद के सहयोगियों ने पूर्व एसडीओ के घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में पूर्व एसडीओ बालेश्वर कुमार, पुत्र अंजनी कुमार, भतीजा विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में विकास कुमार की हालत गंभीर है। इस घटना को लेकर घायल विकास कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें धर्मदेव प्रसाद, अजय कुमार, विजय कुमार, सुशील कुमार, संतोष कुमार, कुंवर प्रसाद, शशिरंजन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विकास कुमार समेत अन्य को आरोपित किया गया है। इस बाबत मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक शाहिद खान ने बताया कि घायल विकास कुमार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]