गोपालगंज: चनावे मंडल कारा गोपालगंज में कारा दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोपालगंज की ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डॉक्टर सुमन कुमारी, प्रख्यात शिक्षाविद योगेन्द्र मिश्रा,त्रिभुवन सिंह,रंजन कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही । कारा दिवस के अवसर पर बंदियों ने अत्यंत सुमधुर गीत-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। काराकर्मी सुषमा कुमारी ने अत्यंत सुमधुर स्वर में स्वागत गीत गाकर सभी श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। आगंतुकों ने बंदियों को बड़े ही मनोहर तरीक़े से आत्मसुधार का मार्गदर्शन दिया तथा समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया। प्रोबेशन पदाधिकारी जाह्नवी ने स्वरचित मर्मस्पर्शी आत्मसुधार का संदेश देने बाली कवितापाठ किया।कारा में बंदियों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बंदियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सम्मानित आगंतुकों ने कारा उद्योग के अगरबत्ती कारख़ाने, स्वेटर बुनायी केंद्र, कारा कृषि, बाग़वानी का जायज़ा लिया।
इन्हें कारा में विगत वर्षों में किए जा रहे कार्यक्रमों के सम्बंध में कारा द्वारा प्रेज़ेंटेशन दिया गया।कारा द्वारा किए जा रहे सकारात्मक सुधरात्मक कार्यों तथा कारा संचालन को देख कर इन्होने अत्यंत प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि 12 दिसम्बर को कारा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाने का निर्णय बिहार सरकार द्वारा लिया गया है। इस बार यह प्रथम कारा दिवस था। कोविड महामारी के कारण इस बार इसे अधिक व्यापकता नहीं दी गयी। आगामी कारा दिवस पर इसे व्यापक रूप से मनाया जाएगा तथा नवीन कार्यक्रम इनमे जोड़े जाएँगे। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कुमार, जेलर अखिलेश सिंह,डाक्टर शिमैला हैदर, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी राजू चौहान, प्रोबेशन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जाह्नवी कुमारी के साथ समस्त काराकर्मी मौजूद थे।