गोपालगंज: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में प्रखंडों में लाखों रुपये का घालमेल किया गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने नलजल योजना की जांच कराने की बात कहने पर जिलाप्रशासन ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने रुपये के बंदरबांट करने वाले जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों पर सिंकजा कसना शुरू कर दिया है। इसका पहला उदाहरण थावे प्रखंड के जगमलवा पंचायत में लाखों रूपए नलजल में घोटाला करना के आरोप में एजेंसी के मालिक नीरज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार का शुक्रवार को जेल भेज दिया।
योजना में शामिल ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की प्रभावकारी एवं क्रियाशीलता की जांच रेंडमली की जाएगी। इसके लिए सूबे के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग ने भी दिशा निर्देश जारी किया है। जारी दिशा निर्देश के पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को रेंडमली जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। इसके लिए पंचायत वार वार्ड भी चिन्हित करते हुए लोगों से नल जल योजना की क्रियाशीलता के संबंध में मंतव्य भी लेना है।