गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड की मझवलिया पंचायत में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने अन्य कई स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्रत्येक वार्ड में नल जल योजना की सघन जांच की.पंचायत के वार्ड दो में आज तक टंकी नहीं लगायी गयी है.बीडीओ ने शीघ्र टंकी लगवाने का आदेश वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को दिया.वार्ड सात 7में बोरिंग नीचे चला गया है,जिससे बरसात में गंदा पानी आने लगता है.जांच के दौरान यह गड़बड़ी मिलने पर बोरिंग के पाइप को ऊपर करा कर चेंबर बनवाने का निर्देश दिया गया.वार्ड छह में मोटर का स्टार्टर ही गड़बड़ था, जिसे अति शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया.
जांच के दौरान टीम के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की.कई जगह नल से संबंधित शिकायतें मिलीं,जिसे शीघ्र दूर करने का निर्देश बीडीओ ने दिया.जांच के क्रम में कई वार्डों में स्थिति संतोषजनक भी पायी गयी.इन वार्डों में ग्रामीणों ने नल-जल योजना के कार्यों के प्रति संतोष प्रकट किया.बीडीओ ने बताया कि जिन वार्डों में गड़बड़ी मिली है,वहां शीघ्र सुधार करने के लिए प्रखंड कार्यालय से आदेश पत्र निर्गत किया जा रहा है.यदि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति निर्धारित समय के अंदर कार्यों को पूरा नहीं करती है,तो कार्रवाई तय है.