परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के तरवारा के सोनवर्षा गांव के समीप सोमवार की देर रात्रि में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान महाराजगंज पुरानी बाजार निवासी जयप्रकाश गुप्ता के रूप में की गई है जो महावीर प्रसाद का पुत्र बताया गया है।वहीं घायल मंजीत प्रसाद है जो द्वारिका प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है।घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक जयप्रकाश गुप्ता तथा मंजीत प्रसाद दोनों बाइक सवार होकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अपना निजी काम कर अपने घर लौट रहे थे कि तभी सोनवर्षा गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई ।जिससे जयप्रकाश गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि मंजीत प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पंचनामा के आधार पर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं गंभीर रूप से घायल मंजीत प्रसाद को श्री सिंह की देखरेख में सड़क दुर्घटना में इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेजा गया।जहां मौके पर मौजूद समाजसेवी श्री निवास यादव की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
जहां उसका इलाज जारी है।उधर उक्त घटित घटना को लेकर समाजसेवी श्री निवास यादव ने जिला प्रशासन से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।इस संबंध में स्थानीय इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर जांच की जा रही है। कि आखिर यह घटना कैसे घटित हुई ।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह खुलासा होगा की आखिर क्यों बाइक चालक अपना नियंत्रण खोकर पोल से टकरा गया। उधर परिजनों ने अज्ञात वाहन के धक्के से मौत का कारण बताते हुए एक लिखित आवेदन स्थानीय थाना को सुपुर्द किया है।पुलिस घटना के हरेक बिंदुओं पर अनुसंधान जारी रखी है।