परवेज़ अख्तर/सिवान:
बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के रसुलपुर बाजार के समीप बाइक व टेम्पो की सीधी भिड़ंत में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियाटोला निवासी स्व के एहसानुल्लाह खान के पुत्र टून्ना खान व टुन्ना खान के पुत्र राजू खान बाताया जाते हैंं. ये दोनों सीवान से किसी डॉक्टर के यहां इलाज करा कर बाइक से घर लौट रहे थे.तभी बड़हरिया की तरफ से काफी तेज गति से जा रहे अनियंत्रित टेम्पो से आमने-सामने टक्कर हो गयी. वहीं टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर फरार हो गया.इधर बाजारवासियों व परिजनों ने दोनों घायलों को बड़हरिया सीएचसी में लाया. लेकिन स्थानीय सीएचसी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था.
नतीजतन परिजन व ग्रामीण नाराज होकर हल्ला- हंगामा करने लगे. परिजन अशफाक खान ने बताया कि सीएचसी में उस समय कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था.डॉक्टरों की अनुपस्थिति में घायलों का इलाज अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने किया. इसके बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया. जहां दोनों घायलों का इलाज किया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद ने बताया कि दरअसल डॉ नौशाद अहमद की ड्यूटी थी.उन्होंने बताया कि डॉ नौशाद अहमद डॉ इरशाद अहमद को ड्यूटी करने की बात कह चले गए थे. और वे भी कहीं चले गये. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी व जो भी डॉक्टर दोषी होंगे,उनपर कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी.