सहनी मत्स्य केंद्र पहुंचे मत्स्य निदेशक बिहार, जांच कर दिये आवश्यक निर्देश

0
nirikshan

चंवर विकास कर पलायन रोकने की सम्भावनाओ की तलाश की

परवेज़ अख्तर/सिवान:
भगवानपुर हाट महमदपुर स्थित सहनी मत्स्य बिक्री एंव उत्पादन केंद्र पहुंचे मत्स्य निदेशक बिहार धर्मेन्द्र सिंह, उन्होंने चंवर में मत्स्य उत्पादन की संभावनाओं की चर्चा की. बहियार चवर का अवलोकन किया. चंवर विकास कर उसके जमीन को कैसे उपजाऊ बनाया जा इसपर सरकार का मुख्य फोकस है. क्लस्टर में चंवर का विकास कर बाढ़ सुखाड़ जैसे आपदाओं से किसानो की हो रही क्षति को रोकना है. सीवान और सारण में चवर की बहुतायत संख्या है. इसको ध्यान में रख कर मत्स्य पालन के क्षेत्र में काम कैसे किया जाय जिससे मजदूरों का पलायन रुके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार की इस बहुउदेसीय कार्य को मूर्त रूप देने में कौंन कौन सी समस्या आएगी. इसका मौके पर अवलोकन किया. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में रोजगार देकर मजदूरों के पलायन को  रोकने से लोग आत्म निर्भर होगा. उनके साथ पटना के जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी सारण जय शंकर ओझा, सीवान मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी सीवान राजू कुमार, महन्थ योगेंद्र दास, किसान मनोज सहनी, शिवप्रासाद सहनी, ललित मोहन, उपेंद्र सिंह, शंभु ठाकुर, अवध किशोर मिश्र सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.